शालादर्पण पर निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण मोडयूल प्रविष्टि

शालादर्पण पर निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण माँडयूल हेतु विभिन्न लोगिन से कार्य निम्न क्रमानुसार किये जाने हैI

(1) जिला शिक्षा अधिकारी लोगिन द्वारा:

• शालादर्पण पर ‘निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण’ माँडयूल में ‘Nodal Creation’ टैब के द्वारा नोडल विद्यालय निर्माण किया जायगा तथा नोडल प्रभारी का चयन किया जायेगा I

• पुनः ‘निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण’ में ‘Nodal School Mapping’ टैब से नोडल के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों का चयन किया जायेगाI

(2) पाठ्यपुस्तक मण्डल जिला स्तरीय डिपो लोगिन द्वारा:

• प्रथम चरण में नोडल निर्माण पश्चात् पाठ्यपुस्तक मण्डल जिला स्तरीय डिपो लोगिन से नोडल विद्यालयों को निशुल्क पुस्तकों का आवंटन शालादर्पण पर किया जायेगाI

(3) नोडल विद्यालय लोगिन द्वारा:

• ‘BOOK RECEIPT AT NODAL’ से नोडल द्वारा पाठ्यपुस्तक मण्डल जिला स्तरीय डिपो से नोडल हेतु आवंटित पुस्तकों की शालादर्पण पर प्राप्ति दर्ज की जाएगीI

• ‘BOOKS DISTRIBUTION FROM NODAL’ से नोडल द्वारा विद्यालयों को निशुल्क पाठ्यपुस्तक का वितरण किया जायेगाI

• ‘RETURNED BOOKS RECEIPT BY NODAL’ से नोडल द्वारा विद्यालय के द्वारा वापस की गयी पुस्तकों को नोडल द्वारा प्राप्त किया जायेगाI

(4) विद्यालय लोगिन द्वारा:

• ‘BOOKS OPENING STOCK (2018-19)’ से विद्यालय के द्वारा गत सत्र की पुरानी शेष व गत सत्र की नयी शेष पुस्तको की एंट्री की जाएगीI (यह प्रविष्टी तत्काल की जानी चाहिएI)

• ‘BOOKS RECEIPT AT SCHOOL’ से विद्यालय द्वारा नोडल से प्राप्त/आवंटित पुस्तकों की प्राप्ति शालादर्पण दर्ज की जाएगीI

• ‘BOOKS DISTRIBUTION TO STUDENTS’ से विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को वितरित पुस्तकों की प्रविष्टि शालादर्पण पर प्रत्येक कक्षा हेतु की जाएगीI

• ‘RETURN BOOKS TO NODAL’ से विद्यालय द्वारा अतिरिक्त पुस्तकें नोडल को वापस की जाएगीI