चेतना गीत (Chetna Geet)

चेतना गीत (Chetna Geet) होंगे कामयाब

होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब,
हम होंगे कामयाब एक दिन,
हो, हो…… मन में है विश्वास,
पूरा है विश्वास,
हम होंगे कामयाब एक दिन.

हम चलेंगे साथ-साथ, डाले हाथों में हाथ,
हम चलेंगे साथ-साथ एक दिन,
हो, हो…….. मन में है विश्वास,
पूरा है विश्वास,
हम होंगे कामयाब एक दिन.

नहीं डर किसी का आज,
नहीं डर किसी का आज,
नहीं डर किसी का आज के दिन,
हो, हो……. मन में है विश्वास,
पूरा है विश्वास,
हम होंगे कामयाब एक दिन.

. मार्टिन लूथर किंग
. अनुवाद : गिरिजा कुमार माथुर

हमारे वतन की नयी जिन्दगी हो

हमारे वतन की नयी जिन्दगी हो
नयी जिन्दगी इक मुकम्मल खुशी हो
नया हो गुलिस्तां नयी बुलबुलें हो
मुहब्बत की कोई नयी रागिनी हो
न हो कोई राजा न हो रंक कोई
सभी से बराबर सभी आदमी हो.
हमारे वतन…

नहीं हथकडी कोई फसलों का डाले
हमारे दिलों की न सौदागरी हो
जुबानों पे पाबंदियाँ हो न कोई
निगाहों में अपनी नयी रोशनी हो.
हमारे वतन……

न अश्कों से नम हो किसी का भी दामन
नहीं कोई भी कायदा हिटलरी हो
सभी होंठ हो आजाद महफिलों में
कि गंगो जमन जैसी दरियादिली हो.
हमारे वतन…

नये फैसले हो नयी कोशिशें हो
नयी मंजिलों की कशिश नयी हो
हमारे वतन की नयी जिन्दगी हो
नयी जिन्दगी इक मुकम्मल खुशी हो

  • गोरख पांडेय

नये गगन में

नये नगन में नया सूर्य जो चमक रहा है
नया सूर्य जो चमक रहा है नये गगन में
ये विशाल भूखंड आज जो दमक रहा है
मेरी भी आभा है इसमें
मेरी भी आभा है इसमें

भीनी भीनी खुशबू वाले रंग बिरंगे ये जो इतने फूल खिले हैं
कल इनको मेरे प्राणों ने नहलाया था
कल इनको मेरे सपनों ने सहलाया था
पकी सुनहली फसलों से जो अबकी ये खलिहान भर गया
मेरी रग रग के शोणित की बूंदे इसमें मुस्काती है

नये गगन में नया सूर्य जो चमक रहा है
नया सूर्य जो चमक रहा है नये गगन में
ये विशाल भूखंड आज जो दमक रहा है
मेरी भी आभा है इसमें
मेरी भी आभा है इसमें

.नागार्जुन